‘अमन एकता हरियाली यात्रा’ ऋषिकेश से राष्ट्रपति भवन तक वृक्षारोपण करके समाज में सद्भावना का देगी संदेश

ख़बरें अभी तक: अमन एकता हरियाली यात्रा में बड़ी संख्या में साधु संत भी पहुंचे ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि और जमीयत उलेमा- ए- हिंद के सचिव मौलाना सैयद असद महमूद मदनी के नेतृत्व में शुरू हुई। यह यात्रा ऋषिकेश से राष्ट्रपति भवन तक जाएगी यात्रा की अगुवाई कर रहे चिदानंद मुनि का कहना है कि यह यात्रा हर दिल की यात्रा है और इस यात्रा के माध्यम से मदरसों गुरुकुलों और अस्पतालों के साथ जितनी भी सार्वजनिक जगह है वहां पर वृक्षारोपण किया जाएगा।

आज हम आए हैं ऐसे मदरसे में जो हजारों लोगों के लिए प्रेरणा का केंद्र बन सकता है और इसके लिए अमन एकता और हरियाली यात्रा एक सार्थक कदम है आज देश में हरियाली चाहिए या खुशहाली चाहिए इसके लिए सबसे पहले हरी और अली को मानने वाले को साथ मिलकर काम करना पड़ेगा। इससे हरियाली भी रहेगी और खुशहाली भी रहेगी इस यात्रा का उद्देश्य है कि जल बचे तभी जीवन बचेगा और जल तभी बचेगा जब हम हर जगह पौधे लगाएंगे इस यात्रा में हमारे साथ जमीयत उलेमा ए हिंद भी भागीदार है जिन्होंने 100 साल तक देश की सद्भावना के लिए काम किया है और हम सब एक होकर कार्य करेंगे तो देश उन्नति भी करेगा और तरक्की भी करेगा।