घरेलू कलह से परेशान महिला ने ट्रेन आगे कूदकर दी जान

खबरें अभी तक। पानीपत के सिवाह गांव में घरेलू कलह से तंग आई एक महिला ने पानीपत-दिवाना के बीच ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। राहगीरों ने  हादसे की सूचना पुलिस को दी। जीआरपी के जवानों ने घटनास्थल की जांच की तो मृतका के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार निर्मला की शादी सिवाह गांव के दलविद्र उर्फ बिल्लू के साथ हुई थी। पिछले काफी समय से निर्मला को आरोपित पति दलविद्र, ससुर ईश्वर और नन्दोई जग्गू निवासी इसराना परेशान कर रहे थे। शारीरिक और मानसिक प्रताड़नाओं से तंग आकर निर्मला ने शनिवार को ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि रविवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

फिलहाल आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास जारी है। पुलिस जाँच अधिकारी ने बताया की मृतका ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ससुराल में उसकी कोई कदर नहीं है। पति, ससुर और ननदोई अक्सर उसके साथ झगड़ा करते है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द काबू करने की बात कही हे।