आज मेरा दोस्त अरुण चला गया और मैं कर्तव्य से बंधा हूं- पीएम मोदी

खबरें अभी तक। पीएम मोदी ने बेहरीन के नेशनल स्टेडियम में भारतवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बहरीन के मेरी यात्रा एक प्रधानमंत्री के तौर पर है लेकिन मेरा मकसद बहरीन में बसे भारतीय लोगों से मिलने का था. बहरीन से हमारे संबंध व्यापार से भी बढ़कर मानवता के रहे हैं.  उन्होंने लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि आप लोग अपना सिर ऊपर कर जी रहे हैं या नहीं ? आपको भारत के तेवर बदलते दिख रहे हैं या नहीं ? पीएम मोदी के सवाल पर पूरा स्टेडियम गूंज ऊठा. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा भारत में है. हमारे पास डेटा का खजाना है. इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आज मेरा दोस्त अरुण चला गया. बड़े दुविधा के पल हैं मेरे सामने. एक तरफ कर्तव्य से बधा हुआ हूं दूसरी और दोस्ती का सिलसिला भावना से भरा है.