श्रीनगर एयरपोर्ट से बेरंग वापिस लौटाए गए राहुल गांधी व कांग्रेस के अन्य नेता

ख़बरें अभी तक । जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद राहुल गांधी अपने दल के साथ आज कश्मीर दौरे पर श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद की तरह उन्हें भी प्रशानस ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. बतातें चले कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को भी प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते वापिस दिल्ली भेज दिया गया था. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल अनुच्छेद 370 हटने के मद्देनजर शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचा था. प्रशासन ने राहुल गांधी को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापिस दिल्ली के लिए भेज दिया. मनोज झा का कहना है कि हम लोगों को क्यों रोका जा रहा है? हम लोग वहां के लोगों से मिलना चाहते हैं. हम इस देश के नागरिक हैं. शरद यादव ने भी कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है. हम क्या भारत के हिस्से में जा नहीं सकते. डी राजा का भी यही कहना है कि हम सरकार की शांति के बारे में जानना चाहते हैं. इस दौरान राहुल गांधी के साथ गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, शरद यादव, माजिद मेमन, मनोज झा, डी राजा मौजूद थे.