देहरादून में डेंगू का कहर लगातार जारी, मरीजों का आंकड़ा 500 पार

ख़बरें अभी तक: उत्तराखंड में डेंगू का कहर लगातार जारी है खासतौर पर देहरादून में डेंगू ने अपने पैर पसार रखे है, अब तक राजधानी देहरादून में ही डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 500 पार पहुंच चुका है। इसी को देखते हुवे आज स्वास्थ सचिव नितेश झा ने देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल दून अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ एक जरूरी बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुवे अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए साथ ही साथ स्वास्थ सचिव ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जायें कही पर भी इसको लेकर कोई लापरवाही न बरती जाए यदि लापरवाही सामने आई तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।

नितेश झा का कहना है कि डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वार्डों की संख्या बढ़ाई जा रही है साथ ही साथ दवाइयों की कमी न रहे इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। हालांकि स्वास्थ सचिव का कहना है कि डेंगू के मरीजों का सही इलाज हो रहा है ऐसी स्थिति नही है कि लोगों को इससे घबराने की जरूरत है सिर्फ सावधानी बरतने की जरूरत है।