हल्द्वानी: 7 माह की गर्भवती महिला को दिया तीन तलाक

ख़बरें अभी तक। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में दो अलग-अलग महिलाओं के साथ तीन तलाक के मामले सामने आए हैं दोनों महिलाएं बनभूल पुरा थाना क्षेत्र में रहती है। जिसमें से एक 7 माह की गर्भवती महिला है। बता दें कि मेहरू निशा को उसके ड्राइवर पति ने तीन तलाक दिया। जिसके बाद से वह पुलिस और प्रशासन के चक्कर लगा रही है लेकिन उसे न्याय मिलना तो दूर अब तक पुलिस प्रशासन ने उसका मुकद्मा तक दर्ज नहीं किया है, जिससे पीड़ित मेहरू निशा रोज कोतवाली के चक्कर लगा रही है, वहीं आरजू नाम की दूसरी मुस्लिम महिला को भी उसके पति द्वारा तलाक दिया गया है। जिसकी तहरीर आरजू द्वारा बनभूलपुरा थाने में दी गई है।

वहीं लगातार बढ़ रहे तलाक के मामलों में डीआईजी जगतराम जोशी का कहना है कि तीन तलाक का मामला आया है इसकी गहनता से जांच की जा रही है। जिसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी के मुताबिक महेरू निशा का पति पुलिस के सामने अभी या नहीं स्वीकार कर रहा है कि उसने तीन तलाक दिया है। जबकि मेहरू निशा लगातार पुलिस के चक्कर लगा रही है उसका कहना है कि उसका पति न सिर्फ उसको मारता था बल्कि उसका उत्पीड़न भी करता था। और 3 दिन पहले मेहरू निशा को तीन तलाक बोलकर वह कहीं चला गया। गौरतलब है कि तीन तलाक कानून बनने के बाद भी मुस्लिम महिलाओं के साथ तलाक देने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है।