दिल्ली वासियों को सरकार की सौगात, अगले पांच साल तक नहीं बढ़ेगी बिजली की दरें

ख़बरें अभी तक।  दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा है कि अगले पांच साल तक दिल्ली में बिजली की कीमतों में वृद्धि नहीं होगी। वहीं, केंद्रीय करों में से दिल्ली को पूरी हिस्सेदारी मिल जाए तो सभी बिजली उपभोक्ताओं का बिल माफ कर देंगे।

सत्येंद्र जैन शुक्रवार को विधानसभा में बिजली के मसले पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान बोल रहे थे। सतेंद्र जैन ने बताया कि 2010-2013 के बीच दिल्ली में बिजली दरों में 70 फीसदी का इजाफा किया। इस लिहाज से अगर बीते पांच सालों में बिजली के बिल बढ़ते तो उपभोक्ताओं को 150 फीसदी तक ज्यादा शुल्क देना पड़ता, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस बीच बिजली की दरों को सस्ता किया है।