चिदंबरम को SC से सोमवार तक राहत, सिब्बल ने HC पर उठाए सवाल

ख़बरें अभी तक । पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई की.सुप्रीम कोर्ट ने 26 अगस्त तक चिदंबरम को ईडी की गिरफ्तारी से राहत देते हुए सोमवार को मामले की सुनवाई करने की बात कही. इस दौरान चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने गंभीर आरोप भी लगाए. सिब्बल ने कहा कि बहस पूरी होने के बाद सॉलिसिटर जनरल ने हाई कोर्ट के जज को एक नोट दिया, हमें उस नोट पर जवाब देने का भी मौका नहीं दिया गया. बतातें चले कि पिछले कल आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त तक कस्टडी भेजा गया था. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में कोर्ट ने चिदंबरम की गिरफ्तारी से राहत दी है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में फिरसे सुनवाई होगी.