ईस्टर हमलों के चार महीने बाद श्रीलंका में बदले हालात, आपातकाल खत्म

ख़बरें अभी तक । इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा ईस्टर आत्मघाती बम विस्फोट के चार महीने बाद आज श्रीलंका में आपातकाल खत्म कर दिया गया है. बतातें चले कि इन हमलों में 258 लोगों ने अपनी जान चली गई थी. श्रीलंका में अधिकारियों ने शुक्रवार को आपातकाल खत्म किए जाने की जानकारी दी. श्रीलंका में बीती 22 अप्रैल को ईस्टर में कई चर्चों में आतंकी हमलों के बाद आपातकाल लगाई गई थी. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमलों के बाद हर महीने 22 तारीख को इस आपातकाल में विस्तार किया. इस वजह से श्रीलंका में चार महीने तक आपातकाल लगा रहा.