आवारा कुत्तों की संख्या कम करने के लिये नगर निगम ने उठाया ये सख्त कदम

खबरें अभी तक। रुद्रपुर में आवारा कुत्तों पर नकेल कसने और उनकी संख्या को कम करना नगर निगम प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है. जिससे निपटने के लिए निगम ने नई पहल शुरू की है। इसके तहत नगर निगम अब आवारा कुत्तों को पकड़ कर हॉस्पिटल में उसकी नसबंदी करने जा रहा है. इसके लिए निगम ने दो ई रिक्शे खरीदे हैं. जिनमें से एक ई-रिक्शा में आवारा कुत्तों को पकड़कर अस्पताल लाया जाएगा। जबकि दूसरे का इस्तेमाल कुत्तों को वापस शहर में छोड़ने के लिए किया जाएगा। रुद्रपुर शहर में काफी संख्या में आवारा कुत्तों का आतंक रहता है ये डॉग आये दिन किसी ना किसी राहगीर को अपना शिकार बना लेते है और जिला अस्पताल में एंटी रैबीज की वैक्सीन उपलब्ध ना होने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों की तादाद लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए निगम ने ये कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम जल्द ही शहर के कुत्तों को पकड़ कर उनकी नसबंदी करेगा. इसके साथ ही आवारा कुत्तों को रैबीज के इंजेक्शन भी लगाए जाएंगे ताकि आवारा कुत्ते द्वारा किसी को काटने पर किसी भी तरह का इंफेक्शन ना फैले।