सतपाल महाराज ने राष्ट्रपति को भेंट किया चारधाम मॉडल

खबरें अभी तक। उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में भेंट की। इस मौके पर उनके साथ लकड़ी से बने चारधाम मॉडल बनाने वाले पिथौरागढ़ के शिल्पकार अनिल कुमार और मुकेश कोली भी मौजूद थे। इन दोनों शिल्पकारों की काफी समय से इच्छा थी कि जब भी महामहिम राष्ट्रपति को उनके हाथ से बना यह मॉडल भेंट किया जाये वह स्वयं भी इस शुभ अवसर के भागीदार बने। उनकी इस प्रबल इच्छा को आज प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  सतपाल महाराज ने पूरा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद जी को लकड़ी से बना यह चारधाम का माॅडल भेंट किया।

उत्तराखंड में लकड़ी के ऊपर वास्तुकला का काम तो यहां घर घर होता रहा है। पुराने जमाने की तिबार, डिन्डालया, मोरी, छाज्जा, खम्ब और न जाने कितनी ही प्राचीन वास्तुकलायें आज विलुप्त होने के कगार पर हैं। लेकिन प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज जी का प्रयास है कि इस प्रचीन कला को प्रोत्साहित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से भेंट कर उत्तराखंड की समृद्ध शिल्पकला से उन्हें अवगत कराया।