स्कूल प्रबंधक मासूम बच्चों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़

खबरें अभी तक। रूड़की क्षेत्र में परिवहन विभाग की लापरवाही का खामियाजा मासूम स्कूली छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। स्कूलों में बच्चे लेकर जाने वाली वैन में स्कूली छात्रों को भेड़-बकरियों की तरह ठूस-ठूस कर स्कूल लाया जा रहा है। लापरवाही इतनी कि आठ सीटों वाली वैन में क्षमता से ज्यादा छात्रों को बैठाकर कानून को ठेंगा दिखाने में स्कूल प्रबंधन कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

स्कूली बसों के साथ इतनी घटनाएं होने के बावजूद भी कोई स्कूल प्रबंधक सबक नहीं ले रहा। आखिर में ऐसी घटनाओं का जिम्मेदार कौन होगा। हालांकि परिवहन विभाग की तरफ से स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया लेकिन इस अभियान के नाम पर महज खानापूर्ति नजर आई। स्कूली बसों को रोककर जांच तो की गई लेकिन नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले स्कूल वाहन चालकों पर पुलिस मेहरबान दिखी।