हरियाणा रोडवेज ने अपनी बसों का बढ़ाया किराया, टोल टैक्स की दरें बढ़ने के बाद लिया फैसला

हरियाणा रोडवेज ने पंजाब जाने वाली अपनी बसों के किराये में इजाफा कर दिया है। टोल टैक्स की दरें बढ़नेे के बाद विभाग ने यह फैसला लिया है। आज से नई दरें लागू हो गई हैं। परिवहन विभाग चंडीगढ़ के आदेश पर रोडवेज के ट्रैफिक विभाग ने नई दरें तय की हैं।

रोडवेज बस 1 से 15 किलोमीटर के बीच का सफर तय करती है तो किराये के अलावा दो रुपये का टैक्स वसूला जाएगा। जैसे-जैसे दूरी बढ़ेगी, टोल की राशि भी किराये में बढ़ती जाएगी। यात्रियों पर 50 किलोमीटर तक का सफर तय करने पर पांच रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा है। यदि कोई यात्री 170 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगा तो उसे किराए के अलावा 12 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

इतना होगा किराया

रूट पहले अब
अंबाला-चंडीगढ़ 60 65 रुपये
अंबाला-अमृतसर 305 320 रुपये
अंबाला-जालंधर 188 190
अंबाला-लुधियाना 140 150

ये तय की गई है दरें

किलोमीटर टैक्स राशि
1 से 15 2 रुपये
16 से 25 3 रुपये
26 से 30 4 रुपये
31 से 50 5 रुपये
51 से 70 6 रुपये
71 से 90 7 रुपये
91 से 110 8 रुपये
111 से 130 9 रुपये
131 से 150 10 रुपये
151 से 170 11 रुपये
171 से अधिक 12 रुपये