सुरजेवाला के ट्वीट पर अनिल विज का पलटवार, कहा चिदंबरम पर कार्रवाई से बौखला गई है कांग्रेस

 ख़बरें अभी तक। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आईएनएस मीडिया मामले में दर्ज एफआईआर और उनकी गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस काफी हो हल्ला कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ पी चिदंबरम ही नहीं बल्कि भाजपा ने विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं पर एफ आई आर दर्ज करवाई है, जिनकी फेहरिस्त काफी लंबी है। सुरजेवाला द्वारा अपने ट्वीटर हैंडल पर डाले गए अपने बयान के वीडियो पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भी हमला बोला है।

सुरजेवाला के ट्वीट के बाद हरियाणा के ट्विटर मंत्री अनिल विज ने भी तुरंत सुरजेवाला के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया और कहा कि INX घोटाले के सरगना पी चिदंबरम पर कार्रवाई होने पर कांग्रेस बौखला गई है। उनके नेताओं के चिदंबरम के समर्थन में बयान आ रहे हैं। उससे यह लगता है देश के सारे घोटालेबाजों ने यूनियन बनाने के साथ आपस मे संधि की है कि वह आपस मे मिल कर एक दूसरे का सहयोग करेंगे। विज ने कहा कि अब यह लड़ाई चाहे कोर्ट में हो चाहे सड़क पर सब एक दूसरे के पक्ष में बयान देंगे।