बैंकों पर बोले सीएम नीतीश कुमार, राज्य सरकार की नहीं सुनते बैंक

खबरें अभी तक। पटना में आज राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की. इस दौरान बैंकों के रवैये पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बैंक राज्य सरकार की सुनते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बैंकिंग शिक्षा को बिहार के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.  सीएम ने कहा कि बिहार के लोग बैंकों से ऋण लेना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ऋण नहीं मिलता है. इसके अतिरिक्त बैठक में और भी कई मुद्दे उठाए गए. वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा भी उठाया गया.

बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ और सूखे का मुद्दे पर भी चर्चा की गई. सीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर बड़े पैमाने पर काम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को हर साल बाढ़ और सूखे का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए उन्होंने जल-जीवन हरियाली के नाम से अभियान चलाया है.