ओप्पो रेनो 2 के नए फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए

खबरें अभी तक। चीनी कंपनी ओप्पो अगले हफ्ते 28 को भारत में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 2 लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने खुद ही खुलासा किया है कि वह उस फोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेससर और 4000 एमएएच की बैटरी दे सकती है। साथ ही फोन के बैक पैनल पर चार कैमरे दिए जा सकते हैं जो 20गुना ऑप्टीकल जूम के साथ ग्राहकों को उपलब्ध हो सकते है। इतना ही नही बल्कि जानकारी के अनुसार तो इस फोन में एक मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, इस फोन में आपको 6.55 इंच का एमोलेड पैनोरॉमिक नॉच लेस डिस्प्ले होगा। वहीं इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटक्शन भी दिया जा सकता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 730जी  और 8जीबी रैम दी जा सकती है।

जहां इस फोन में 4000 एमएएच की क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी जाएगी तो  वहीं उसे कम समय में चार्ज करने के लिए कंपनी वूक फ्लैश चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी भी देगी। वहीं इस फोन में टाइप सी यूएसबी केबल हो सकता है।