उत्तराखंड में होंगे पंचायती चुनाव, बीजेपी और कांग्रेस कर रही जीत का दावा

ख़बरें अभी तक।  उत्तराखंड की फिजाओं में पंचायती चुनाव की लहर जोरों पर है,राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने जीत का दावा करना शुरू कर दिया है। बीजेपी और कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है । दोनों पार्टियों के नेता लगातार बैठक कर रहें हैं और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तय कर रहें हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देती हैं और लोगों की समस्याओं का निराकरण करती है। उनका दावा है कि निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी इस पंचायती चुनाव में जीत दर्ज करेगी।

वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आर पी रतूड़ी का कहना है कि कांग्रेस पंचायत चुनावों को लेकर गंभीर है, और चुनाव में उनकी जीत निश्चित है। वही राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई है सभी जिलों में मतपत्र साथ ही निर्वाचन सामग्री भेज दी गई है मतदाता सूची तैयार कर दी गई है जैसे ही प्रशासन से आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है उसके बाद हमारी अधिसूचना जारी हो जाएगी।