हरियाणा की 4 जेलों में जम्मू-कश्मीर के बंदियों को शिफ्ट करने की तैयारी

ख़बरें अभी तक: जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद बने हालातों से निपटने के लिए सरकार ने वहां के कई लोगों को हिरासत में लिया है। अब वहां की जेलों में बंद कई हाई प्रोफाइल कैदियों को हरियाणा की चार जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी की गई है। इन चार जेलों में झज्जर की दुलीना जेल,फरीदाबाद जेल,यमुनानगर जेल व करनाल जेल शामिल है।

भरोसे मंद सूत्र बताते है कि करनाल जेल में तो जम्मू कश्मीर से 61 कैदियों को लाया भी जा चुका है,जबकि फरीदाबाद,झज्जर की दुलीना जेल व यमुनानगर जेल में इन कैदियों को शिफ्ट करने की व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। जेल से जुड़े सूत्रों के अनुसार झज्जर की दुलीना जेल में जम्मू-कश्मीर से आने वाले कैदियों के लिए अगल से सैल भी बनाया गया है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्धन किए गए है। दुलीना जेल के बाहर सेना के जवानों द्वारा मुस्तैदी के साथ पूरे घटनाक्रम की पल-पल निगरानी भी रखी जा रही है।