ऊना भाजयुमो ने खोला कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा, कहा माफिया के पक्ष में कांग्रेस का खड़ा होना दुर्भाग्यपूर्ण

ख़बरें अभी तक: ऊना जिला भाजयुमो अध्यक्ष बलराम बबलू ने ऊना के शराब कांड पर हंगामा करने को लेकर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है। बबलू ने कहा कि कांग्रेस का पूरा विधायक दल जिस तरह से शराब माफिया को बचाने के लिये खड़ा हुआ है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। बबलू ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि  कांग्रेस की सोच का दिवाला निकल चुका है। जिला भाजयुमो अध्यक्ष बलराम बबलू ने पत्रकार वार्ता को संबोधत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज पूरा हिमाचल देख रहा है कि पिछले दो दिनों से कांग्रेस के नेता व विधायक एक माफिया के पीछे खड़े हो गए है।

मानो कांग्रेस की सोच का दिवाला निकल गया है। बबलू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 370 हटाए जाने के बाद भी पूरा भारत पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा था लेकिन कांग्रेस देश विरोधी बयानन दे रही थी। अब भी वैसी ही स्थिति हिमाचल में उत्पन्न की जा रही है। बबलू ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि पूरा विपक्ष शराब माफिया के समर्थन में विधानसभा को बांधने का प्रयास कर रही है। बबलू ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर का ब्यान सराहना योग्य है जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा किसी प्रकार के माफिया को बर्दाशत नहीं करेगी, इसके लिए चाहे कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करें या फिर विधानसभा में हंगामा करे।