इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि हरियाणा विधानसभा से दिया 17 विधायकों ने इस्तीफा

हरियाणा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 17 विधायकों ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिनमें से एक विधायक का निधन हो चुका है। बाकि के सभी विधायकों ने अपनी पार्टी छोड़कर अन्य पार्टी ज्वॉइन कर ली। इतने सारे विधायकों के इस्तीफे देने के बाद यही लग रहा है कि इस बार 18 विधायकों की खाली सीटों वाली हरियाणा विधानसभा भंग होगी।

गौरतलब है कि 2 महीने बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव है और विधायक लगातार इस्ताफे दे रहे है। अगर इससे पहले का इतिहास देखा जाए तो सन 1999-2004 के सत्र में भाजपा के छह विधायकों ने अपने इस्तीफे दिए थे। लेकिन इस बार इस्तीफे देने वाले लोगों में सबसे ज्यादा विधायक इनेलो के है। जिससे सबसे बड़ा नुकसान इनेलो का ही दिखाई दे रहा है।