रोहतांग मार्ग पर मलबे की चपेट में आया ट्रक, चालक ने भागकर बचाई जान

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में बारिश ने तबाही मचाई हुई है. बारिश के चलते कई लोगों की जाने चली गई है. प्रदेश में अधिकतर मार्ग बंद पड़े है. बारिश के चलते बीती रात एक हादसा मनाली-लेह मार्ग पर हुआ है. केलांग की ओर से मनाली आ रहा टैंकर आधी रात तीन बजे भूस्खलन की चपेट में आ गया. टैंकर चालक ने भागकर जान बचाई . टैंकर हालांकि सड़क किनारे टिका हुआ है, लेकिन हल्की सी हरकत होने पर टैंकर के गिरने की संभावना बनी हुई है. भूस्खलन होने व टैंकर के फंसने से मनाली लेह मार्ग मनाली से 40 किमी दूर बंता मोड़ के पास अवरुद्ध हो गया है. बारिश के कारण जगह-जगह पर भुस्खलन हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह टैंकर चालक लेह से मनाली आ रहा था और पिछले तीन दिनों से पगलनाला के पास फंसा हुआ था. मार्ग खुलने पर चालक ने कल रात सिसु से मनाली का रुख किया और मढी से ऊपर दलदल में फंस गया.