हरियाणा: सिरसा से गुजरने वाली घग्गर नदी का बढ़ा जलस्तर

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में हो रही बरसात के कारण सिरसा से गुजरने वाली घग्गर नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है, पिछले दो दिनों से घग्गर नदी का जलस्तर पहले से अधिक बढ़ा है, बढ़ते जलस्तर से घग्गर से सटे गांवों के लोगों की चिंता बढ़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रोज़ाना पानी बढ़ रहा है, अगर ऐसे ही बढ़ता रहा तो खतरा बढ़ेगा।

घग्गर से सटे गांवों के लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों से निरंतर घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। अभी कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन जैसे जैसे पानी बढ़ रहा है तो चिंताए बढ़ती जा रही है, ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दिनों जब घग्गर पुरे उफान पर थी तब उनके खेतो में पानी आ गया था।

जिससे हज़ारो एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी। किसानों का कहना है कि तब हुए नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं हुई है,ऐसे में एक बार फिर घग्गर का जलस्तर बढ़ रहा है, तो उनकी चिंता भी बढ़ रही है।