हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते गोबिंदसागर झील का पानी खतरे के निशान से पार, बाढ़ का खतरा

ख़बरें अभी तक: हिमाचल के ऊपरी इलाकों में हो रही भारी बारिश व बादल फटने की घटनाओं से भाखड़ा डैम के फ्लड गेट आठ फीट तक उठा दिए गए हैं। पानी बढ़ने से आठ फीट तक गेट उठाने का फैसला लिया गया है। इसके चलते पंजाब और हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। झील में बीबीएमबी के अनुमान से कहीं अधिक पानी आने से डैम का जलस्तर खतरे के निशान 1680 फीट के बाद 1681 फीट के स्तर को भी पार कर गया। जानकारी के मुताबिक सतलुज दरिया के किनारे बसे गांव वासियों को सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

बीबीएमबी के अनुसार आज सुबह 11 बजे तक भाखड़ा डैम में 1 लाख 30 हजार 973 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया। इससे डैम का जलस्तर खतरे के निशान 1680 को पार कर 1681.08 फीट तक जा पहुंचा है। बता दें कि नंगल डैम से निकलने वाली नंगल हाईडल, श्री आनंदपुर साहिब हाईडल व सतलुज दरिया उफान पर है। नंगल डैम से नंगल हाईडल में 12,350, श्री आनंदपुर साहिब हाईडल नहर में 10,150 जबकि सतलुज दरिया में 52 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।