मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का तीसरा दिन,जानिए कहां-कहां की होगी यात्रा

जन आशीर्वाद यात्रा के आज तीसरे दिन सीएम मनोहर विकास कार्यों के उद्घाटन से शुरूवात करेंगे.  पहले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अम्बाला में सुबह 8.45 बजे उद्घाटन करेंगे.  फिर कन्या महाविद्यालय भवन, Baragarh (शहजादपुर) का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद सीएचसी मुलाना के अपग्रेडेशन, बराड़ा पीएचसी का सीएचसी अपग्रेडेशन एवं आईटीआई नोहनी का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री.

इसके बाद सीएम की तीसरे दिन जन आशीर्वाद यात्रा का पहिया गुहला चीका, सीवन, कैथल, पूंडरी, ढांड, निगदु होते थानेसर तक घूमेगा

11 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की यात्रा भागल से गुहला चीका विधानसभा में प्रवेश करेगी और चीका, सीवन होते हुए कैथल जाएगी

1 बजे कैथल में परशुराम चौक, उदय सिंह किला, पेहवा चौक, छोटूराम चौक, मूंदड़ी होते हुए अनाज मंडी पूंडरी, गुरुद्वारा फरल, पंचमुखी चौक ढांड, बस स्टैंड कौल पहुंचेगी 5 बजे शाम. साथ ही कैथल और थानेसर में भी विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल