यमुना में बढ़ते जलस्तर को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए आदेश, नागरिकों को सुरक्षा करें प्रशासन

बारिश के बाद हरियाणा के  कई जिलें बाढ़ की चपेट में है. जिसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्थ है. इसी के चलते यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यमुना के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए सीएम मनोहर ने यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत के उपायुक्तों को फोन कर आदेश दिए है.

सीएम ने कहा है कि सभी संभावित प्रभावित इलाकों से नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना सुनिश्चित करें. किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या जान-माल का नुकसान नहीं होना चाहिए.