पिंजौर: कौशल्या डैम के आसपास के इलाके में हाई एलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक। पिंजौर स्थित कौशल्या डैम का सोमवार को अधिकारियों ने निरिक्षण किया जिसके बाद डैम से पानी रिलीज किया गया। सोमवार को डैम में पानी का स्तर 477.4 मीटर हो गया जो गया जो खतरे के निशान के बिलकुल करीब पहुंचने वाला था। गौरतलब है कि रविवार को डैम में पानी खतरे के निशान (478 मीटर) के नजदीक पहुंचने से पहले ही डैम के आसपास के इलाके में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया था और डैम की सीमा के आस-पास लगने वाले क्षेत्र, गांवों के लोगों को सचेत रहने की चेतावनी भी दे दी गई थी।

कौशल्या डैम पर मौजूद विभाग अधिकारी एक्स.सी.एन संदीप कुमार ने बताया कि डैम में पहाड़ों पर बरसात का पानी लगातार आ रहा है। संभावनाओ को देखते हुए विभाग द्वारा अभी थोडा थोडा पानी छोड़ कर खतरे के स्तर से पहले 477.4 मीटर के स्तर को मेन्टेन किया जा रहा। जितना पानी अभी पहाड़ों से आ रहा है उसे आगे छोड़ा जा रहा है ताकि अचानक तेज़ पानी आने पर भी स्थिति नियंत्रण में रहे।