Jio Fiber के अधिकारिक लॉन्च से पहले ही इन इंटरनेट ब्रॉडबैंड की कंपनियों ने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए सस्ते प्लान

खबरें अभी तक। Jio Fiber के 5 सितम्बर को आधिकारिक रूप से लॉन्च होने के लिए तैयार है, तो वहीं इससे पहले ही इंटरनेट ब्रॉडबैंड की कंपनियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट की मानें तो, Asianet ब्रॉडबैंड Rs 499 के प्लान में 200Mbps स्पीड ऑफर कर रही है। बता दें कि कंपनी ने उपभोक्ताओं को कुल 3 ब्रॉडबैंड प्लान्स का ऑप्शन दिया है। इसमें Rs 1,499, Rs 2,499 और Rs 2,999 के प्लान शामिल हैं। इन सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स में 200Mbps स्पीड दी जा रही है। Rs 1499 का प्लान 2 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, Rs 2499 का प्लान 4 महीने की वैलिडिटी के साथ आएगा।

आपको बता दें कि Asianet का Rs 2999 का लॉन्ग-टर्म प्लान 200Mbps स्पीड और 6 महीने की वैलिडिटी के साथ ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा है। वहीं इस प्लान में कुल मिलाकर 1200GB की FUP सीमा है। जिसका सीधा मतलब इस प्लान में 200GB की मासिक सीमा है। इस प्लान में FUP अनलिमिटेड डाटा 2Mbps की स्पीड पर मिलता है। इसका मतलब सीमा खत्म होने के बाद भी आपको 2Mbps की स्पीड पर डाटा मिलेगा। टेलीकॉम टॉक्स की रिपोर्ट की मानें तो, कुल मिलाकर, आपको 200Mbps ब्रॉडबैंड प्लान में 200GB FUB प्रति महीना Rs 499 की कीमत में मिल रहा है।