भारी बारिश के चलते प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा पर लगाई रोक

 ख़बरें अभी तक । जिला चंबा में हो रही लगातार बारिश के चलते प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा पर रोक लगा दी है. हिमाचल में हो रही बारिश के कारण नदी- नाले उफान पर है. इस दौरान यात्रा करना श्रद्धालुओं के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने यह फैंसला लिया है. जिला चंबा में रविवार को दिनभर मौसम साफ रहने के बाद देर रात फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे मणिमहेश के लिए जाने वाले रास्ते में आने वाले नाले का जलस्तर बढ़ने से दुनाली के समीप रास्ता बह गया है. साथ ही अन्य स्थानों पर भी खतरा बढ़ गया है. श्रद्धालु आगामी दिशा-निर्देशों तक यात्रा नहीं कर सकेंगे.