लाहुल-स्‍पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी शुरू, प्रदेश में कहर बरपा रही है बारिश

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में भारी बारिश होने के बाद प्रदेश के उपरी ईलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. लाहुल-स्‍पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी शुरू हो गई है। त्रिलोकीनाथ से मणिमहेश पैदल जाने वाले लोगों की दिक्कत बढ़ा दी है. आज विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओ का जत्‍था त्रिलोकीनाथ से मणिमहेश रवाना होना था. लाहुल की केलंग, जिस्पा, दारचा, नेनगार और मायड़ घाटी में हलकी बर्फ़बारी हुई है। इसके अलावाबारालाचा, रोहतांग व शिंकुला दर्रे में भी हिमपात हो रहा है. प्रदेश में भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ है. हिमाचल में बारिश के चलते अधिकतर सड़के बंद पड़ी है. हिमाचल में बारिश के कहर से 10 लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है.