सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ बहादुरगढ़ के सामाजिक संगठन एकजुट

ख़बरें अभी तक: सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बहादुरगढ़ के सामाजिक संगठन एकजुट हो गये हैं। शहर के सामाजिक संगठनों ने 2 अक्टूबर से पहले बहादुरगढ़ को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री शहर बनाने का संकल्प लिया है। सोशल मीडिया पर बहस और सलाह से शुरू हुआ सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध का स्वर अब आन्दोलन का रूप लेने वाला है। शहर की छोटूराम धर्मशाला में दर्जन भर सामाजिक संगठनों के लोग एकजुट हुए। गहन मंत्रणा के बाद ये फैसला लिया गया कि स्कूलों में जाकर बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक करेंगे। दुकानों के बाहर पोस्टर लगाएंगे और गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक भी किया जायेगा। इसके अलावा समाजसेवियों , व्यापारियों और उद्योगपतियों की मदद से स्कूलों , कॉलोनियों, पार्क और गांवों में जाकर लोगों को जूट और कपड़े के थैले भी बांटे जाएंगे।

जूट और कपड़े के थैले सामाजिक संगठनों के देने वाले अपना प्रचार भी उन बैगों के जरिये कर सकेंगे। क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन से डॉक्टर अजय जैन ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक 50 सालों तक भी गलता नहीं है और ना ही खराब होता है। जिसके कारण जगह-जगह प्लास्टिक के ढेर देखे जा सकते हैं। इससे ना केवल जमीन और पानी खराब हो रहा है बल्कि लावारिस पशुओं की मौत भी हो रही है। हम आपको बता दें कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ हुंकार भरी है। 2 अक्टूबर गांधी जयंती से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन भी किया जा सकता है।