जिला कुल्‍लू के उपमंडल बंजार में जीभी खड्ड में बहा शख्स

ख़बरें अभी तक। BREAKING: शिमला में आरटीओ के पास शिमला चंडीगढ़ रोड के पास भू-स्खलन के चलते एक घर का हिस्सा इसकी चपेट में आने से घर में परिवार के करीब आधा दर्जन लोग फंसे। तीन लोगों को डिज़ास्टर मैनजमेंट पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया। अभी भी 2 से ज्यादा लोगों के 3 घर मे फंसे होने की जानकारी राहत और बचाव कार्य ज़ोरों पर। बेहतरीन काम किया जा रहा है। लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। ज़िला आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर डटी हुई है।

वहीं जिला कुल्‍लू के उपमंडल बंजार में जीभी खड्ड में एक व्यक्ति बह गया। इसकी पहचान चुन्नी नाल निवासी जीभी के रूप में हुई है। चुन्नी लाल नदी किनारे बने टूरिस्ट हट में मौजूद था और वहां के रसोई घर में चाय बना रहा था। इसी दौरान खड्ड में आई बाढ़ में टूरिस्ट हट उसकी चपेट में आ गया और व्‍यक्ति भी साथ ही बह गया। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। व्यक्ति का अभी तक कोई पता नही चला है।