औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में बारिश ने मचाई तबाही, नेशनल हाईवे 205 पर बागबानिया पुल का एक हिस्सा टूटा

ख़बरें अभी तक। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक बार फिर बारिश आफत बनकर बरसी है। नालागढ़ के नेशनल हाईवे 205 पर बागबानिया पुल का एक हिस्सा टूट जाने के कारण सड़क की दोनों और लंबी लंबी कतारें वाहनों की लगी देखी जा रही है। लोगों को आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूरा नेशनल हाईवे जाम पड़ा हुआ है और बंद हो चुका है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे पुल टूटने की वजह से बंद है। बारिश के कारण जहां औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत सैनी माजरा ढेरोबाल में लोगों के घरों व फैक्ट्रियों में भारी मात्रा में पानी घुस गया है। बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में करोड़ों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

वहीं वर्धमान बैरियर को जोड़ने वाला एएफआई फॉर्म फैक्ट्री के पास भी पुल टूट चुका है। वहां से भी आवाजाही बंद है। इसी के चलते रोता वाला और पंगा गांव को जोड़ने वाला पुल भी टूट चुका है। वहां से भी बाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। कुल मिलाकर पूरे क्षेत्र की बात की जाए तो बारिश ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचाई है और सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा आ चुका है। नेशनल हाइवे बंद होने की वजह से पूरा औद्योगिक क्षेत्र का सम्पर्क देश-दुनिया से टूट चुका है और करोड़ों रुपए का नुकसान इस बारिश के कारण लोगों को झेलना पड़ा है।