मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के द्वारा प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। जिसके बाद से प्रदेशभर की नदियां उफान पर है जगह जगह नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है। कुल्लू जिला में व्यास नदी उफान पर है। गत वर्ष आई भूतनाथ पूल में दरार के बाद ढाई करोड़ की लागत से बनाया गया अखाड़ा बाजार बेली ब्रिज भी भारी बारिश के चलते एक किनारे से क्षतिग्रस्त हो गया है।

जिसके चलते वाहनों की आवाजाही के लिए उसे बंद कर दिया गया था और अब भारी बारिश के चलते पुल का एक हिस्सा बह गया है, वहीं अखाड़ा बाजार के पास की पार्किंग का भी काफी कुछ हिस्सा टूटने की कगार पर है। वहीं सैंज के पास पागल नाला आने से मार्ग अवरुद्ध है। भारी बारिश के चलते वाहनों की आवाजाही भी बहुत धीमी गति से चल रही है बहरहाल देखना यह होगा कि मौसम का कहर कब तक चलेगा।