हिमाचल में भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

खबरें अभी तक। बारिश के कारण भारत के कई हिस्से प्रभावित हैं.  हिमाचल प्रदेश में भी लोगों को भारी बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  अब मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को हिमाचल में भारी बारिश का अनुमान है, जिसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है.  राज्य मौसम विभाग ने शनिवार को सूबे के 6 जिलों में ये अलर्ट जारी किया है.. इनमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी शामिल है. इसके अलावा रविवार को 4 जिलों के लिए अलर्ट जारी है.