Oppo Reno 2 अगस्त की इस तारीख को होगा भारत में लॉन्च, कैमरा वाकई है बेहद खास

खबरें अभी तक। OPPO भारत में 28 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इस दौरान वह अपना रेनो सीरीज का फोन ओप्पो रेनो 2 लॉन्च करने की योजना बना रही है। वहीं खास बात तो यह है कि इस फोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। दूसरी खास बात यह है कि इस फोन के बैक पैनल पर Four Camera का सेटअप दिया जाएगा।

वहीं इसका फ्रंट कैमरा है जो पॉपअप न होकर साइड स्विंग होगा। इस फोन में 20X Zoom होगा। वैसे तो कंपनी ने इस फोन की जूमिंग की तकनीक को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है। बता दें कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपने अधिकतर फोन स्वदेश में लॉन्च करती है लेकिन यह फोन पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद इस फोन को अन्य बाजार में उतारा जाएगा।

लॉन्च की जानकारी के साथ कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी ही कि इस फोन के बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप होगा। बताते चलें कि इससे पहले कंपनी ने ओप्पो रेनो 10एक्स जूम को लॉन्च किया जाना है जिसके बैक पैनल पर तीन कैमरों का सेटअप था। Oppo Reno 2 will be launch on 28 August in india with 20x zoom।