इन दो दिनों में हरियाणा में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

बीते कुछ दिनों के बाद हरियाणा में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. मानसून विभाग ने शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और 17 और 18 अगस्त को बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

आईएमडी ने दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं. बता दें कि राजस्थान में भी रेड अलर्ट इसी अवधि के लिए जारी हुआ है. हालांकि इस बार हरियाणा में सामान्य से 33 फीसदी कम बारिश हुई है. लेकिन पिछले 24 घंटे में 2.4 एमएम बारिश के साथ ही प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट हुआ है. अब तक हरियाणा में पांच जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है, जबकि बाकी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है