नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर वार, कहा लोकसभा चुनावों के नतीजों से बहक चुकी है भाजपा

ख़बरें अभी तक। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने घालुवाल में हरोली ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक की। इस दौरान मुकेश ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया। वहीं मुकेश ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला भी बोला। मुकेश ने कहा कि लोकसभा चुनावों की जीत से बहकी भाजपा को दूसरे दलों का अस्तित्व दिखाई नहीं देता। मुकेश ने कहा कि विधानसभा सत्र में विपक्ष सरकार को माफिया सहित अन्य मुद्दों पर घेरेगा। मुकेश ने सरकार पर विरोधी दलों की आवाज को दबाने का आरोप भी जड़ा।

लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस को एक्टिवेट मोड़ में लाने के लिए नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली ब्लॉक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में मुकेश ने कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया और इन मुद्दों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। बैठक के उपरान्त पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों में जीत से इतनी बहक गई है कि उन्हें दूसरे दलों का अस्तित्त्व नजर ही नहीं आ रहा। मुकेश ने कहा कि विधानसभा का सत्र आने वाला है और विपक्ष विधानसभा के भीतर अराजकता, माफियाराज, हिमाचल को बेचने के प्रयास, कानून व्यवस्था और सरकारी नौकरियों में धांधलियों के मामले प्रमुखता से उठाये जायेंगे। मुकेश ने कहा कि खनन माफिया सरकार के प्रयोजन से आगे बढ़ रहा है। मुकेश ने कहा कि सरकार विरोधियों को कुचलने का प्रयास कर रही है लेकिन विपक्ष की आवाज दबेगी नहीं। मुकेश ने कहा कि आने वाले समय भाजपा को इन सभी मुद्दों की गर्माहट समझ में आ जाएगी।