हिमाचल में बारिश का कहर जारी, दो दिनों के लिए अलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में बारिश का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते हिमाचल में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए है. बारिश के चलते करोड़ो रूपए का नुकसान हो चुका है. प्रदेश में मंगलवार व बुधवार को हुई बारिश के कारण भूस्खलन से 235 सड़कें बंद रहीं. बारिश से प्रदेशभर में 14 मकान क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 775 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं.