स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयराम ठाकुर का कर्मचारियों को तोहफा

ख़बरें अभी तक । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों तथा पेंशनरों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा की, जोकि जनवरी, 2019 से देय होगा. रिज मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में की गई. हिमाचल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री ने ऐसे भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, आश्रितों जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है, उन्हें वर्तमान में दी जा रही वित्तीय सहायता को 10 हजार  से बढ़ाकर हजार रुपये प्रतिवर्ष करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने द्वितीय विश्व युद्ध के सेनानियों की वित्तीय सहायता राशि को 3 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह तथा सेनानियों की विधवाओं की वित्तीय सहायता राशि को 3 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की है. वीरवार को हिमाचल में हर जिला में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया.