मदरसों में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा

ख़बरें अभी तक: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद सूबे के बुलन्दशहर जिले के सभी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर के सभी 37 मदरसों में भी विशेष तरह की तैयारियां जोरों पर रही थी। शासन के निर्देश के अनुसार यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी मदरसों में ध्वजारोहण हो इसके लिए मॉनिटरिंग सेल का गठन भी किया गया है। 15 अगस्त को मदरसों में भी हजारों छात्रों ने ध्वजारोहण में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिला अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा शासन से हाल ही में कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

इसके तहत मदरसों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के गायन के कार्यक्रम को सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग भी की गयी थी। महकमे के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा अलग-अलग मॉनीटरिंग टीम का गठन किया गया था। मदरसों में स्वतन्त्रता दिवस को लेकर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। स्वतंत्रता दिवस को लेकर तमाम तैयारियां जोरो से चल रही थी। हर साल की तरह इस बार भी यहां 37 मदरसों में करीब 6 हजार से भी ज्यादा पढ़ाई करने वाले सभी छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मदरसों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किएगए।