बारिश को लेकर हरियाणा में जारी हुआ येलो अलर्ट, हो सकती है अच्छी बारिश

मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने से पूरे हरियाणा में अगले चार में अच्छी बारिश होने के आसार हैं, जिसके चलते प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए अलर्ट जारी करके आगाह किया है। सावन के आखिरी सोमवार को यमुनानगर में जहां अच्छी बारिश फसलों का संजीवनी दे गई, वहीं रोहतक, गुरुग्राम समेत कई इलाकों हल्की बारिश के बाद तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून सीजन में अब तक हरियाणा में सामान्य से कम बारिश का प्रतिशत 35 प्रतिशत तक पहुंच गया है। हालांकि मौसम विज्ञानियों को अगले कुछ दिनों में मानसून के फिर से सक्रिय होने और बारिश होने की उम्मीद है।