नारनौंद की अनाजमंडी में वित्त मंत्री कै. अभिमन्यू ने विकलांगो को फ्री में दिए उपकरण

नारनौंद की अनाजमंडी में सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की। कार्यक्रम में हजारों दिव्यांगों को उपकरण बांटे गए।

कैप्टन अभिमन्यु और कृष्णपाल गुर्जर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इसके साथ ही कृष्णपाल गुर्जर ने नारनौंद में जितने भी मूकबधिर बच्चे है उनको 6 लाख रुपए के उपकरण देने और 60 साल से ऊपर के जितने भी बीपीएल लोग है उनको कानो, आंखों, सुनने व व्हीलचेयर सहित अनेक उपकरण फ्री में देने की घोषणा की। इसके साथ ही कैप्टन अभिमन्यु व कृष्णपाल गुर्जर के द्वारा नारनौंद में 1 करोड़ 26 लाख की लागत से 1347 दिव्यांग लाभार्थियों को उपकरण दिए गए। कृष्णपाल गुर्जर ने नारनौंद हल्के के 80 प्रतिशत से ऊपर 83 दिव्यांगों को बैटरी चालित मोटर साइकिल देने की घोषणा की।