रेवाड़ी: NH -8 पर शिक्षकों से भरी कार पलटी, हादसे में दो शिक्षकों की मौत,दो महिला समेत तीन घायल

ख़बरें अभी तक: रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज़ रफ्तार कार टायर फटने के कारण पलट गयी। इस हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दो की मौत हो गयी जबकि तीन उपचाराधीन है। सभी पांचो लोग राजस्थान के बहरोड़ के रहने वाले बताये जा रहे है जो पेशे से सरकारी स्कूल में अध्यापक थे। सुबह ड्यूटी पर स्कूल आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ। फ़िलहाल पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जाँच कर रही है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के बहरोड़ के रहने वाले चांदीराम, अनिल कुमार, कन्हैया, सरिता और सविता कोटकासिम और रेवाड़ी के अलग-अलग सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षक के पद पर कार्यरत थे हर रोज़ की भांति मंगलवार को भी ये सभी पाँचो शिक्षक एक कार में सवार होकर बहरोड़ से रेवाड़ी आ रहे थे बताया जा रहा है की इनकी कार ओवर स्पीड में थी अचानक कार का टायर फट गया जिस कारण कार पलट गयी। इस हादसे में चांदीराम और अनिल की मौत हो गयी जबकि महिला सरिता और सविता व कन्हैया घायल हो गए जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।