दिल्ली में रविदास मंदिर तोड़ने पर हिमाचल में सड़कों पर उतरे लोग

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश गुरु रविदास महासभा ने मंगलवार को उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। महासभा ने नई दिल्ली में स्थित गुरु रविदास मंदिर को तोड़ने का सख्त विरोध जताया है। प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चंद भाटिया व महासचिव शरत चन्द्र का कहना है कि मंदिर ऐतिहासिक एवं धरोहर का महत्व रखता है। यह मंदिर रविदास समाज के लिए आस्था का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण भू-माफिया के साथ मिलकर इस मंदिर को वहां से हटाकर भवन निर्माण करना चाहती है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर भी भू-माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। रविदास समाज ने राष्ट्रपति और केंद्र की मोदी सरकार से मांग उठाई है कि दिल्ली में तुगलक बाद में मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाए। रविदास सभा ने रोष रैली सहित मार्ग धर्मशाला से लेकर सचिवालय डीसी ऑफिस तक निकाली।