हिमाचल में 17 अगस्त तक प्रदेश में बरसते रहेंगे बादल

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 17 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
खराब मौसम को देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 17 अगस्त पर मौसम खराब बना रहेगा. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं. भारी बारिश के कारण प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सड़कें यातायात के लिए अभी भी बंद हैं. भारी बारिश के चलते प्रदेश में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.