गाजियाबाद में मुरादनगर पुलिस ने 5 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक । गाजियाबाद में मुरादनगर पुलिस ने 5 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. यह ठग एटीएम से रुपए निकालने आए लोगों से ठगी किया करते थे, लेकिन इनका तरीका कुछ अलग है. दरअसल पहले यह बसों में चढ़कर लोगों की जेब काटा करते है और जेबों में से जो एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड इन्हें मिल जाता है उसको अपने पास रख लेते हैं. उसी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ठगी में इस्तेमाल करते हैं, इसके बाद यह एटीएम मशीनों के पास खड़े हो जाते हैं और जैसे ही कोई आदमी रुपए निकालने के लिए आता है यह उसे बातों में उलझा कर जेब कतरी से हासिल किया हुआ डेबिट कार्ड शिकार के डेबिट कार्ड से बदल देते हैं. बातों बातों में यह शिकार से उसका डेबिट कार्ड पिन भी पूछ लेते हैं. ज्यादातर ऐसे लोगों को निशाना बनाया जाता है, जिन्हें एटीएम का इस्तेमाल नहीं आता है. यह उनकी मदद के बहाने उनसे पिन पूछ लेते हैं और फिर रुपए गायब कर देते हैं. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड व 1 लाख भी बरामद किए गए है जो उन्होंने ठगी से हासिल किए थे. पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.