नवजात की मौत पर नर्सिंग होम में तोडफोड़ करने वाले पर केस दर्ज

खबरें अभी तक। बस्ती जोधेवाल के चावला नर्सिंग होम में हुई तोडफोड़ के मामले में इलाका पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है। यह केस नर्सिंग होम के एम्पलाय परमिंदर सिंह की शिकायत पर रजिस्टर्ड किया गया है।

परमिंदर ने बताया कि वह सोमवार को रिसेप्शन पर खड़ा था। तभी बड़ी गिनती में अज्ञात लोगों नर्सिंग होम पर हमला कर दिया। जिन्होंने तोडफ़ोड़ करते हुए अस्पताल की संपति को भारी नुक्सान पहुंचाया। जिससे दहशत का माहौल व्याप्त हो गया और भर्ती अन्य मरीज परेशान हो गए। इतना ही नहीं हंगामा करने वालों ने नर्सिंग होम के बाहर सड़क पर धरना लगा दिया। जिससे राहगीरों को काफी समय तक जाम में खड़े रहना पड़ा। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वर्णनीय है कि काकोवाल रोड के प्रिंस वोहरा की पत्नी की उक्त नॄसग होम में 25 जनवरी को डिलीवरी हुई थी। 29 जनवरी को नवजात शिशु की मृत्यु हो गई। जिसकी मौत से गुस्साए लोगों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम के शीशे तोड़ दिया और अन्य संपत्ति को हानि पहुंचाई थी।