चंबा के खजुआ के लोगों को बाड़ा नाला पार करना मुश्किल, बाल -बाल बच्ची युवती

ख़बरें अभी तक । चुराह की ग्राम पंचायत खजुआ के लोगों को बाड़ा नाला पार करना मुश्किल हो गया है। बाड़ा में कोई स्थायी पुल न होने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ रहा है। वीरवार सुबह रोज की तरह बच्चे स्कूल जा रहे थे तो अचानक एक लड़की का पेर फिसलने से पानी मे बह गई, लेकिन स्थानीय लोगों असलम खान,रमजान व अन्य लोगो ने तुरंत आनन फानन में बाहर निकाला लिया. रात को जोरदार बारिश होने से लकड़ी की पुली जो बनाई थी वह भी बहाव में बह गयी है इसी जगह पर 4 वर्ष पूर्व नाले में बना पुल बाढ़ आने से बह गया था, जिसके बाद नाले में नए पुल का निर्माण नहीं हो पाया। बतातें चले कि लोग हर वर्ष इस नाले पर अस्थायी पुली बनाते हैं लेकिन पानी का जलस्तर बढ़ने से यह बह जाती है। ग्राम पंचायत खजुआ की करीब 2,500 आबादी है जो इस पुल पर निर्भर है। पंचायत के कुंडोडी, करातोट, बिहाली, चालोई, खिल,जनजोग, लाजणा, बिलवास व इसके अलावा कई गांव प्रभावित हो रहे हैं।लोगों को अगर जरूरी काम के लिए जिला मुख्यालय जाना हो तो इसी नाले पर बिजली के खंभों के माध्यम से बनाई गई कच्ची पुली को पार करना पड़ता है। जो कि लोगों को नाला पार करने का एकमात्र साधन है।