बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स की टॉप 10 में से इन 7 कंपनियों को हुआ इतने करोड़ का मुनाफा

खबरें अभी तक। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों की मार्केट कैप यानि बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल 87,966 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सेंसेक्स की इन सात कंपनियों में हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा मुनाफे में हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीते हफ्ते में जिन कंपनियों की मार्केट कैप बढ़ी उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। वहीं आरआईएल, आईटीसी और एसबीआई की मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कमी दर्ज की गई थी।

हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की मार्केट कैप 22,145.92 करोड़ रुपये बढ़कर 3,98,290.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वहीं एचडीएफसी बैंक कि मार्केट कैप 18,264.93 करोड़ रुपये की इजाफे के साथ 6,23,892.08 करो़ड़ रुपये पहुंच गई। तो वहीं एचडीएफसी की एमकैप 15,148.15 करो़ड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,81,619.34 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। टीसीएस की बाजार हैसियत भी 14,840.68 करोड़ रुपये बढ़कर 8,42,635.51 करोड़ रुपये हो गई है।

इन्फोसिस की मार्केट कैप 6,335.19 करोड़ रुपये बढ़कर 3,39,372.78 करोड़ रुपये हो गई है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का बाजार मूल्यांकन भी 6,237.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,71,360.08 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। कोटक महिंद्रा की मार्केट कैप की बात करें तो वह भी 4,993.29 करोड़ रुपये बढ़कर 2,92,866.47 करोड़ रुपये हो गई है।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान- वहीं, भारतीय स्टेट बैंक की मार्केट कैप 15,261.1 करोड़ रुपये घटकर 2,60,018.56 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप 14,072.8 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,36,602.08 करोड़ रुपये पर आ गिरी है। आईटीसी  की मार्केट कैप की बात करें, तो यह 12,606.9 करोड़ रुपये घटकर 3,12,146.38 करोड़ रुपये हो गई।

वहीं, टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में TCS टॉप पर रही। इसके बाद RIL, HDFC Bank, HUL, HDFC, Infosys, ITC, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank और SBI का स्थान आया है।