पंजाब में बनेगी शराब की सरकारी कॉरपोरेश

खबरेें अभी तक। पंजाब सरकार प्रदेश में शराब के होलसेल व्यापार को अपने हाथ में लेने के लिए एक शराब कार्पोरेशन स्थापित करना चाहती है। इस योजना पर एक्साइज व टैक्सेशन विभाग गत कुछ समय से काम कर रहा है और इसे जल्द अमली जामा पहनाने की तैयारी आरंभ कर दी गई है।

सरकार शराब कार्पोरेशन को अगले वित्तीय वर्ष में चालू करने की इच्छुक सरकार शराब कार्पोरेशन को अगले वित्तीय वर्ष 2018-19 से चालू करने की इच्छुक है लेकिन एक्साइज व टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा संभव नहीं हो सकेगा क्योंकि कार्पोरेशन बनाने की योजना के भी कई ऐसे पहलू हैं जिनका बारीकी से जायजा लेना आवश्यक है।

शराब व्यापार से राज्य की आय में वृद्धि करना मुख्य उद्देश्य

सरकार का शराब कार्पोरेशन स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य शराब व्यापार से राज्य को होने वाली आय में वृद्धि करना है। शराब के व्यापार से आय के लिए सरकार ने इस वर्ष का टार्गेट 5420 करोड़ रुपए सैट किया है।